अस्वीकरण

जब तक कि विशेष रूप से अन्‍यथा उल्‍लेख न किया जाए इस वेबसाइट में दी गई सूचना भारतीय विमानपत्‍तन आर्थिक विनियामक प्राधिकरण (ऐरा) द्वारा केवल आम जनता की जानकारी के लिए उपलब्‍ध की गई है।

यह सुनिश्चित करने के लिए गहन प्रयास किए गए हैं कि इस वेबसाइट की विषय-वस्‍तु और अवधि बिल्‍कुल ठीक है, फिर भी किसी विधिक प्रयोजन से इस विषय-वस्‍तु का विधिक रूप में अर्थ न लगाया जाए और न ही इसका प्रयोग किया जाए। ऐरा या कोई अन्‍य एजेंसी या उनका संगठन इस संबंध में कोई विधिक दायित्‍व या जिम्‍मेदारी नहीं लेता है कि प्रकट की गई कोई भी सूचना, प्रस्‍तुति या प्रक्रिया बिल्‍कुल ठीक, पूर्ण या उपयोगी है। न ही यह दावा करता है कि किसी भी सूचना के प्रयोग से व्‍यक्तिगत रूप से स्‍वामित्‍व के अधिकारों का उल्‍लंघन नहीं होगा।

इस वेबसाइट पर सम्मिलित अन्‍य वेबसाइटों के लिंक केवल जनता की सुविधा के लिए उपलब्‍ध किए गए हैं। ऐरा लिंक की गई वेबसाइटों की विषय-वस्‍तु या विश्‍वसनीयता के लिए जिम्‍मेदार नहीं है और यह जरूरी नहीं है कि ऐरा इन वेबसाइटों में व्‍यक्‍त विचारों का समर्थन करे। ऐरा यह गारंटी नहीं दे सकता कि लिंक किए गए पृष्‍ठ हर समय उपलब्‍ध रहेंगे।

इन वेबसाइटों में इनके निर्माणकर्ताओं द्वारा व्‍यक्‍त किए गए विचारों और मत के संबंध में यह जरूरी नहीं है कि ऐरा या किसी एजेंसी या उसके संगठन के विचार और मत भी वही हों।

हिंदी वेबसाइट पर अपलोड की गई उपलब्‍ध सामग्री मूल रूप से अंग्रेजी वेबसाइट पर उपलब्‍ध सामग्री का हिंदी अनुवाद है। यदि हिंदी वेबसाइट में कोई विसंगति पाई जाती है तो अंग्रेजी वेबसाइट पर अपलोड की गई उपलब्‍ध सामग्री सभी प्रयोजनों के लिए निर्णायक होगी।